Patna :- चुनावी साल में बिहार की राजनीतिक पार्टियों के नेता बयान बाजी के साथ ही सोशल मीडिया के जारिए एक दूसरे पर हमलावर हैं , वक्फ संशोधन बिल पर संसद में चर्चा से पहले लालू यादव का 2013 का वीडियो जदयू भाजपा की तरफ से शेयर करके आरजेडी पर निशाना साधा गया था, लोकसभा में जदयू के सांसद और मंत्री ललन सिंह ने खुद इस वीडियो की चर्चा की थी, अब राजद ने ललन सिंह के पुराने वीडियो को निकालकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसमें ललन सिंह जब महागठबंधन के साथ थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सख्त टिप्पणी की थी.
इस वीडियो में ललन सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बहुरुपया शब्द का उपयोग कर रहे हैं. फर्जी अति पिछड़ा कह रहे हैं, चाय बेचने के नाम पर ढोंग करने की बात कह रहे हैं , जनता के असल मुद्दे के बजाय इधर-उधर की बात करने का आरोप लगा रहे हैं.
अब राजद द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए ललन सिंह के इस वीडियो पर दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप होना लाजमी है. बताते चलें कि हाल के दिनों में ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बार सार्वजनिक मंच से कहा है कि ललन सिंह सिर्फ नाम से जदयू में है लेकिन उनका पूरा मन बीजेपी के साथ है. यही वजह है कि राजद ने ललन सिंह की पुराना वीडियो शेयर कर उन्हें असहज करने की कोशिश की है, अब देखना है कि इस वीडियो पर खुद ललन सिंह क्या प्रतिक्रिया देते हैं और सहयोगी बीजेपी इस पर कुछ बोलती है या फिर चुप रहना मुनासिब समझती है, पर ऐसी संभावना है कि चुनावी साल में इस तरह के पुराने वीडियो का दोनों तरफ से भरपूर उपयोग किया जाएगा.