पटना: विधानसभा चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से बिहार से बाहर चल रहे थे। लंबे समय बाद उनके पटना लौटने के बाद सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल उनसे मुलाकात करने आवास पर पहुंचे। तेजस्वी से मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करने के बाद उन्होंने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया। तेजस्वी से मिलने के बाद उन्होंने पार्टी की गतिविधियां खरमास के बाद किये जाने की बात कही जबकि तेज प्रताप यादव के यहां चूड़ा दही भोज में जाने के सवाल पर भी बात की।
मीडिया से बात करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव लंबे समय बाद बिहार लौटे हैं और मैं उनसे मुलाकात करने नहीं आया था तो बस शिष्टाचार मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पार्टी से संबंधित गतिविधियों को लेकर कहा कि अभी खरमास तक इन मुद्दों पर कोई बातचीत नहीं होगी, उसके बाद पार्टी की मजबूती को लेकर हम लोग अपनी गतिविधियां शुरू करेंगे। इस दौरान उन्होंने पार्टी में बदलाव के सवाल पर कहा कि अभी इन मुद्दों पर बात नहीं हुई है, जो भी होना है वह खरमास के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें - क्या जल्द ही राजनीति में आयेंगे निशांत, इस फोटो के सामने आने के बाद लगने लगे हैं कयास...
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव के आवास पर चूड़ा दही के भोज में निमंत्रण मिलने के सवाल पर मंगनी लाल मंडल ने कहा कि हां निमंत्रण तो मिला है, अभी दो दिन का समय है। अगर पटना में रहेंगे तो जाने के मामले में विचार करेंगे। वहीं लालू और तेजस्वी यादव के जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू जी की तबियत ठीक नहीं है वहीं तेजस्वी और तेज प्रताप के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्होंने राजद की तरफ से चूड़ा दही के भोज को लेकर कहा कि इस बार राजद की तरफ से मकर संक्रांति के अवसर पर भोज नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष में PK के जन सुराज को लगा बड़ा झटका, रितेश पांडेय ने छोड़ी पार्टी तो RCP सिंह भी...