Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तबीयत बिगड़ने की खबर आई है. उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही है.
बताते चलें के लालू प्रसाद यादव की तबीयत काफी दिनों से नासाज है और वे डॉक्टरों की निगरानी में रहते हैं. 2 साल पहले सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके साथ ही 2024 में लालू प्रसाद यादव की एंजियोप्लास्टी मुंबई में की गई थी. 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है.यही वजह है कि लालू प्रसाद यादव डॉक्टर की निगरानी में लगातार रहते हैं.
पिछले कुछ दिनों से उनकी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी थी उन्होंने कई जिलों का दौरा किया था, और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारी करने का निर्देश दिया था, पर आज उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई है और उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही है.