Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार यात्रा पर निकले RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कैमूर में किया बड़ा दावा..

RLM President Upendra Kushwaha, who is on a Bihar tour, made

Kaimur --उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा  को लेकर बिहार यात्रा पर है ,यात्रा के दौरान कैमूर पहुँचे।कैमूर जिले के रामगढ़ में हो रहे उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और एनडीए के प्रत्याशी अशोक सिंह का समर्थन करने की अपील किया।

बता दे कि उपेन्द्र कुशवाहा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने की तैयारी में जुटे है ।बिहार के सभी 243 सीट पर अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे है कि सभी सीटों पर तैयारी रहेगी तब एनडीए द्वारा जो भी विधानसभा सीट मिलेगी उस पर चुनाव जीता जा सके और एनडीए के प्रत्याशी को मदद कर चुनाव जीता जा सके।उनका दावा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।बिहार में चल रहे चार विधानसभा में उप चुनाव में भी एनडीए की जीत का दावा किया।विपक्ष पर बोले कि एनडीए की कमी के कारण लोकसभा में विपक्षी सीट जीते थे पर अब वह गलती नहीं होगी।एनडीए के सभी सहयोगी दल एक साथ मिलकर कर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और भारी बहुमत से जीत होगी।कई सवाल पर बचते हुए निकल गए ।जैसे लालू यादव को भारत रत्न के सवाल पर की विपक्षी बैनर पोस्टल लगाया है कि भारत रत्न नीतिश कुमार की दिया जाता है तो लालू यादव को भी मिले ।जिसपर उपेन्द्र कुशवाहा बोलने से बचते रहे।वही प्रशान्त किशोर की इंट्री पर बोले कि उनका पहला चुनाव है 23 नवम्बर को उपचुनाव के मतगणना के दिन पता चल जायेगा कि उनकी स्थिति क्या होती है।वही भाजपा के जन सुराज बी टीम पर भी कुछ बोलने से कतराते रहे।

 कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp