राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती, भारतीय हॉकी खेल को वैश्विक पटल पर गौरव दिलाने वाले 'हॉकी के जादूगर" पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक खुदीराम बोस के जयंती रालोमो के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह-महासचिव फजल इमाम मल्लिक की अध्यक्षता में मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता इंजीनियर हेमंत कुमार ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी भारतीय राजनीतिज्ञ, वकील और पत्रकार थे जो भारत गणराज्य के पहले राष्ट्रपति (1950-62) थे। वे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ० बीरेंद्र प्रसाद, सौरव सागर, मो० खुर्शीद अहमद, बैद्यनाथ शर्मा, अशोक कुशवाहा, विनोद कुमार पप्पू, आशिक आलम, मो० शफीक, शशि किशोर साह, इत्यादि समेत अनेकों नेतागण मौजूद थे।