Join Us On WhatsApp
BISTRO57

देवदूत बनकर आया आरपीएफ जवान, दो बेटी और उसकी मां को मौत के मुंह बाहर निकाला..

RPF jawan came as an angel, saved two daughters and their mo

Chapra:- अपनी दो बेटियों के साथ जान दे रही महिला को आरपीएफ जवान ने अपनी तत्परता से बचा लिया. अब सम्बन्धित जवान की तारीफ मौके पर मौजूद यात्री कर रहे हैं वहीं महिला को भी अपने द्वारा किए जा रहे आत्मघाती कदम पर पछतावा हो रहा है .

 मामला  छपरा कचहरी स्टेशन का है. यहां आरपीएफ  जवानों के द्वारा आत्महत्या करने आई एक महिला और उसकी दोनों बच्चियों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. दरअसल छपरा कचहरी स्टेशन पर  आरपीएफ के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी एक महिला आत्महत्या करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म संख्या एक पर आई। आरपीएफ के जवानों ने इसकी मनसा भापते हुए चौकसी से इस महिला पर निगाह रखी और ट्रेन के आते ही महिला अपने दोनों बच्चियों के साथ कूदने की कोशिश करने लगी तभी आरपीएफ जवानों ने पकड़ लिया, कुछ सेकंड का विलम्ब होने पर भी तीनों ट्रेन के नीचे आ जाते. इस मामला की जानकारी मिलते ही पूरे स्टेशन परिसर में हलचल होने लगी. आरपीएफ जवान महिला और दोनों बच्चियों को अपने पोस्ट पर लेते गए वहीं देखने वाले लोगों की वहां भीड़ लग गई.

RPF की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पूछताछ  के क्रम में ज्ञात हुआ कि सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर निवासी रूबी देवी अपने दो बच्चियों पल्लवी कुमारी एवं पलक कुमारी के साथ आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी जिसे छपरा कचहरी आर पी एफ के जवानों के द्वारा बचाया गया है.इसकी जानकारी मिलते ही सारण के वरीय पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने तुरंत नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार को दी उन्होंने  दलबल के साथ कचहरी स्टेशन केंपस पर पहुंचे इसके बाद महिला को बच्चियों के साथ नगर थाना भेजा ।

 मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह की वजह से महिला अपने दोनों बेटियों के साथ दिया आत्मघाती कदम उठाने जा रहे थी. महिला ने बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करते थे. इसी गुस्से की वजह से उसने अपनी जान देने की कोशिश की.

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट


 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp