बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, उनका एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस को हैरानी हो रही है कि, उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है. इस पर एक्ट्रेस राधिका मदान ने प्रतिक्रिया भी दी है. राधिका मदान के वायरल वीडियो ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जिसके बाद यूजर्स ने दावा किया कि, एक्ट्रेस ने चेहरे की सर्जरी करवाई है. कैप्शन में लिखा, 'कलर्स का फेमस शो की इशानी याद है ? इतना कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के बाद अब राधिका मदान पहचान में ही नहीं आती हैं.'इतना ही नहीं, राधिका मदान का वीडियो सामने आने के बाद उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय से भी किया जाने लग गया है. एक यूजर ने लिखा कि, 'राधिका मदान ने वास्तव में मौनी रॉय से सीख ली है - नया चेहरा, नई वाइब.' जब ये वीडियो कई लोगों ने देखा तो उन्होंने इसे ही सच माना कि ऐसा वाकई हुई है. एक्ट्रेस ने कुछ तो करवाया है. हालांकि, जब राधिका के कान में ये बातें पड़ीं तो उन्होंने कमेंट सेक्शन में रिएक्ट किया और इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाया. वीडियो में AI के इस्तेमाल का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने लिखा कि, 'बस इतने ही आइब्रो ऊपर किए हैं एआई का इस्तेमाल करके ? और करलो यार... ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है.'
एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, एक्ट्रेस राधिका मदान ने 'न्यूज 18' को दिए इंटरव्यू में बोटॉक्स और फिलर्स के बारे में कहा था कि, वह उन लोगों को जज नहीं करतीं, जो ये सब करवाते हैं. उन्हें इन चीजों की जरूरत महसूस नहीं हुई. जबकि लोग उन्हें कहते थे कि उनका जबड़ा टेढ़ा है. लेकिन, उन्होंने इन पर गौर नहीं किया क्योंकि उन्होंने अपने दिमाग में ही खुद को करीना कपूर मान लिया था. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा था कि वह कॉस्मेटिक इंजेक्शन्स आने वाले साल में ले सकती हैं. लेकिन वो समय पर डिपेंड करेगा.