Join Us On WhatsApp

Rahul Gandhi : गांधी मैदान से पटना हाईकोर्ट तक 'वोटर अधिकार मार्च', तेजस्वी, सहनी, खड़गे, हेमंत, सुप्रिया सुले शामिल...

Rahul Gandhi की 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज पटना में समापन होने जा रहा है। राजधानी पटना में वोटर अधिकार मार्च शुरू हो चुका है। गांधी मैदान से राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत अन्य नेता निकल चुके हैं

Rahul Gandhi: Gandhi Maidan se Patna Highcourt tak 'Voter Ad
गांधी मैदान से पटना हाईकोर्ट तक 'वोटर अधिकार मार्च'- फोटो : Google Image

Patna : बिहार में Rahul Gandhi की 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज पटना में समापन होने जा रहा है। राजधानी पटना में वोटर अधिकार मार्च शुरू हो चुका है। गांधी मैदान से राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी समेत अन्य नेता निकल चुके हैं। आपको बता दें कि, पटना के गांधी मैदान से शुरू होकर यात्रा 4KM दूर पटना हाईकोर्ट (Patna HC) स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास खत्म होगी। इस यात्रा का नाम 'गांधी से अंबेडकर' रखा गया है।

वहीं, आवास से गांधी मैदान के लिए निकलने के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, लोकतंत्र-संविधान को खत्म करने वालों को करारा जवाब मिलेगा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान जा रहे माले नेता दीपांकर भट्‌टाचार्य ने कहा कि, आज यात्रा का समापन है, लेकिन एक बस एक पड़ाव है। वोटर्स के अधिकार के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।


पदयात्रा में ये लोग हो रहे शामिल


TMC के सांसद यूसुफ पठान

शिवसेना की तरफ से संजय राउत

NCP से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले

केसी वेणुगोपाल

भूपेश बघेल

रेवंत रेड्डी

अशोक गहलोत

झारखंड CM हेमंत सोरेन

कर्नाटक के डिप्टी CM डी शिव कुमार के साथ-साथ I.N.D.I. गठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।


पदयात्रा को लेकर गांधी मैदान में स्टेज बनाया गया है। महागठबंधन दलों के लगभग 20 हजार कार्यकर्ताओं की गांधी मैदान में भीड़ है।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Crime : कटिहार में हाइवा, ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत दो घायल... https://darsh.news/news/bihar-crime-katihar-mein-haiva-tractor-aur-bike-ki-bhidant-ek-ki-maut-do-ghayal-231556

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp