पटना: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है जिसमें विपक्ष वोट चोरी और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा कर लगातार हंगामा कर रहा है जिसपर अब चर्चा भी चल रही है। इस संबंध में पटना में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात की और कहा कि अभी तो इन बातों पर चर्चा चल ही रही है। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी की एक सलाह पर भी बात की और उन्हें सही बताया।
मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संसद में अभी इलेक्शन रिफॉर्म को लेकर अभी बहस चल ही रही है और विपक्ष के लोग अनाप शनाप भी बोल ही रहे हैं। ये लोग जिस विषय को मुद्दा बना रहे हैं उस पर हम बार बार कह रहे हैं कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने बिहार में आजमा भी लिया है। बिहार की जनता ने उन्हें करारा जवाब भी दिया है जिसका सीधा अर्थ है कि SIR कोई मुद्दा है ही नहीं। इन्हें जिस तरह से बिहार में मुंह की खानी पड़ी फिर से आगे मुंह की खानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें - लालू के लाल तेज प्रताप कम नहीं होने दे रहे तेजस्वी की टेंशन, एक बार फिर कर दी बड़ी घोषणा...
राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा TMC सांसद पर संसद में सिगरेट पीने के मुद्दे पर सीधा सीधा कह दिया कि मुझे इस बारे में मालूम नहीं है। वहीं उन्होंने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए पुलिस की सख्ती और एनकाउंटर को लेकर कहा कि सरकार पूरी तरह से संकल्पित है कि बिहार में सुशासन ही स्थापित रहेगा। बिहार में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जो भी नियमानुकूल कदम उठाने होंगे सरकार उठाएगी, इसलिए इस तरह की किसी भी घटना को लेकर प्रशासन के लोगों ने आवश्यक कार्रवाई की होगी।
वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के विदेश जाने के मामले में शिवानन्द तिवारी के सवाल पर कहा कि उनका पुराना अनुभव है, और बिहार में कैसे राजनीति करनी चाहिए उन्हें मालूम है। वे दोनों एक ही पार्टी के नेता हैं ऐसे में अगर वे उन्हें सलाह दे रहे हैं तो वह बिल्कुल ही सही है। अभी चुनाव खत्म हुआ है और अभी जनता के बीच रहने की जरूरत है। चुनाव में उनकी इतनी बड़ी हार हुई है ऐसे में उन्हें यहां रह कर चिंतन मनन करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि व्यक्तिगत रूप से कहीं जायें इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा कि इनलोगों को जनता के काम से कोई मतलब ही नहीं है। ये लोग बिल्कुल ही लापरवाह हैं। ये लोग शौकिया राजनीति कर रहे हैं और शौकिया राजनीति करने वाला ऐसे ही करता है।
यह भी पढ़ें - सुबह सुबह बिहार बोर्ड ऑफिस के सामने जमा हो गये दर्जनों STET अभ्यर्थी, इस मांग के साथ करने लगे नारेबाजी फिर...