मुजफ्फरपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार विधानसभा चुनाव में अब रैलियां करना शुरू कर दिया है लेकिन दूसरे दिन ही उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके विरुद्ध मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया है। राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोक आस्था का महापर्व छठ के अपमान का आरोप लगा है।
बुधवार को राहुल गांधी के भाषण में दिए बयानों को लेकर मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक तरफ राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की है तो दूसरी तरफ उन्होंने छठ पर्व को लेकर हिंदुओं की आस्था को भी ठेस पहुँचाया है। दायर परिवाद के बाद अब कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए रखा है।
यह भी पढ़ें - वैशाली में तेज प्रताप यादव के काफिले पर हमला, इस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप...
क्या कहा था राहुल गांधी ने...
बता दें कि बुधवार को मुजफ्फरपुर के सकरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि वोट के लिए अगर आप उन्हें स्टेज पर डांस करने कहेंगे तो वह स्टेज पर चढ़ कर डांस भी करेंगे। इसके साथ ही छठ पर्व में पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि छठ के दौरान पीएम ने ड्रामा किया है। उन्होंने अपने ड्रामे के लिए यमुना में फ़िल्टर के पानी से अलग तालाब बनवाया और जब मीडिया में यह वायरल हो गया तो फिर वे छठ के दौरान यमुना घाट नहीं पहुंचे।
यह भी पढ़ें - पांच 'क' से विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, छठ पर्व को लेकर भी कर दी बड़ी घोषणा...