संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। उनके विदेश दौरे को सत्ता पक्ष ने हथियार बनाते हुए हमला शुरू कर दिया है। वहीं विभिन्न मुद्दों पर सरकार के विरोध पर भी सत्ता पक्ष हमलावर है और विपक्ष पर भ्रम की राजनीति करने का आरोप लगा रहा है। बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला।
यह भी पढ़ें - प्रगति यात्रा में की गई घोषणाओं के प्रति गंभीर हैं CM नीतीश, समीक्षा बैठक कर लिया...
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने वाले जस्टिस के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव को लेकर हमला करते हुए कहा कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि। राहुल गांधी थेथरलॉजी के मास्टर हैं, उनको न तो संविधान पर भरोसा है और न संवैधानिक संस्थाओं पर। इन्हें अपने आप पर अहंकार के सिवाय कुछ नहीं है। एक गरीब के बेटे नरेंद्र मोदी के प्रधानंत्री बन जाने की वजह से राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में चले गए हैं और इसी वजह से कभी वे लोग चीफ जस्टिस या जस्टिस के ऊपर, कभी वोट चोरी का आरोप लगाते हैं लेकिन एक भी प्रमाण नहीं दे पाते हैं। जिस राज्यों में उन्होंने जीत हासिल की, अगर उस राज्य की सरकार को वे भंग कर देते और कहते कि ये गलत है मैं इसे स्वीकार नहीं करता हूँ तब देश की जनता को समझ में आती।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घृणा की राजनीति करती हैं। बाबर और अन्य आक्रान्ताओं के नाम पर बंगाल पर धुर्विकरण करने के लिए ऐसा काम किया है। अगली सरकार भाजपा की बनेगी फिर एक एक चीज का सफाया हो जायेगा।
यह भी पढ़ें - मुर्गी फार्म की आड़ में नशा और हथियार का चल रहा था कारोबार, पुलिस ने दबोचा...