राहुल गांधी 18 जनवरी को आयेंगे पटना, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा बिहार में चढ़ा सियासी पारा राहुल गांधी के आने से पहले स्वागत में लगाए पोस्ट को नगर निगम ने हटाया
राहुल गांधी के बिहार दौरे की तैयारी चल रही है लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आएंगे लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह उनका बिहार का पहला दौरा होगा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं कांग्रेस नेता यहां पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर से भर दिया है इन पोस्टरों में महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की भी तस्वीर है. पोस्टर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’, जय बापू, जय भीम और जय संविधान के साथ न्याय सत्याग्रह का भी जिक्र है
लेकिन और राहुल गांधी के आने से 2 दिन पहले नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा इन पोस्टों को हटाया दिया गया !