Patna : Rahul Gandhi की 'वोट अधिकार यात्रा' की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होगी। लेकिन, जिला प्रशासन ने सभा स्थल और राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी है। इसको लेकर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि, 'हेलिकॉप्टर भी लैंड करेगा और सभा स्थल न सही तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रोड मार्च जरूर करेंगे।
सुधाकर सिंह ने साफ कहा कि, अगर आज शाम तक अनुमति नहीं मिली तो भी कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि, '17 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर भी लैंड करेगा और रोड मार्च भी हर हाल में होगा। इस यात्रा में गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल रहेंगे।'
वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में वोट चोरी के आरोप पर कांग्रेस नेता की 'वोट अधिकार यात्रा' 23 जिलों से गुजरेगी, जो 50 विधानसभा सीटों को कवर करने की तैयारी में है। इस यात्रा के दौरान बीच में 3 दिन का ब्रेक लगाया जाएगा।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग कि ओर से SIR के नाम पर किए जा रहे कथित फर्जीवाड़े को लेकर जनता को जागरूक करना है। महागठबंधन का कहना है कि, वे इस अभियान के माध्यम से लोगों तक अपनी बात रखेंगे और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Phone-par-raat-ko-kisse-karti-ho-Maa-ne-daantkar-pucha-toh-naaraz-naabalig-beti-ne-de-di-jaan-983924