Join Us On WhatsApp

राहुल गांधी अपनी पार्टी को लेकर भी चले जाएँ जर्मनी शायद कुछ.., नीतीश के मंत्री ने निशांत को लेकर भी कही बड़ी बात...

बिहार में मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर जदयू समेत विपक्षी दलों ने भी बधाई दी. इसके साथ ही दिल्ली में वोट चोरी के मुद्दे पर रैली को लेकर सत्ता पक्ष हमलावर है. नीतीश के मंत्री ने राहुल गांधी को...

Rahul Gandhi might even take his party to Germany... maybe t
राहुल गांधी अपनी पार्टी को लेकर भी चले जाएँ जर्मनी शायद कुछ.., नीतीश के मंत्री ने निशांत को लेकर भी - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार सरकार में मंत्री और राजधानी पटना के बांकीपुर से 5वीं बार विधायक बने भाजपा नेता नितिन नबीन को पार्टी ने सबसे बड़ी जिम्मेवारी दी है। नितिन नबीन को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर बिहार भाजपा समेत अन्य सहयोगी दल और विपक्षी दल भी ख़ुशी जाहिर कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने भी नितिन नबीन को मिली नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी वहीं उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार तंज भी कसा।

दर्श न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह बहुत ही ख़ुशी की बात है कि बिहार के युवा नेता नितिन नबीन को यह जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने अपनी उर्जा, क्षमता और नेतृत्व क्षमता का उपयोग कर इस पद पर पहुंचे हैं वे पार्टी को नई ऊँचाइयों पर ले कर जायेंगे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा पर कहा कि बिल्कुल उन्हें आना चाहिए। चर्चा चल रही है और उन्हें अपने से वरीय नेताओं से राय मशवरा कर राजनीति में आना चाहिए और पार्टी की कमान संभालना चाहिए।

यह भी पढ़ें      -        BJP के इस फैसले से राजद भी है भौचक्का, मृत्युंजय तिवारी ने नितिन नबीन को दी बधाई और कहा...

मंत्री श्रवण कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जर्मनी दौरा को लेकर कहा कि देश में उनका कोई जादू तो चल नहीं रहा है तो पार्टी को लेकर भी उधर ही चले जाएँ। हो सकता है, उन्हें वहां कोई मौका मिल जाये, उन्हें तो अपनी पार्टी को लेकर भी वहीँ चले जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के द्वारा वोट चोरी के मुद्दे पर रैली को लेकर कहा कि वे तो हल्ला करेंगे ही, मुर्दों का वोट लेकर जीतने की चाहत थी तो वे हल्ला करेंगे ही। कुछ लोग थे जिनका नाम दो जगहों पर वोटर लिस्ट में था वह भी हटाया गया है तो उन्हें दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें      -        जमुई में अपराधियों ने घर में घुस 2 घंटे तक मचाया उत्पात, लूट लिए करीब 60 लाख रूपये मूल्य के...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp