Join Us On WhatsApp

राहुल गांधी ने विश्व प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर की विजिटर रजिस्टर में ऐसा क्या लिखा, जो हो रहा वायरल...

बिहार की 'वोट अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध त्रेतायुगीन देव सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की।

Rahul Gandhi ne vishwa prasiddh Dev Surya Mandir ki visitor
राहुल गांधी ने देव सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना- फोटो : Darsh News

Aurangabad : बिहार की 'वोट अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध त्रेतायुगीन देव सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। राहुल के लिए यह अपने जीवन की विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थस्थल की पहली यात्रा रही, जिस दौरान उन्होने सूर्यदेव को मत्था टेका। इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार, वीआईपी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी एवं नबीनगर से राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह आदि नेता भी राहुल गांधी के साथ रहे। सभी ने सूर्यदेव को मत्था टेका और आर्शीवाद मांगा। इस दौरान देव सूर्य मंदिर के प्रधान पुजारी राजेश पाठक ने राहुल-तेजस्वी एवं अन्य नेताओं को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सूर्यदेव की विधिवत पूजा-अर्चना कराई। वही राहुल गांधी के  सूर्य मंदिर में पूजा करने के दौरान मंदिर परिसर के बाहर उनके हजारों समर्थक सड़क के दोनों किनारो पर झंडा बैनर के साथ मौजूद रहे।


मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने राहुल-तेजस्वी का स्वागत-देव सूर्य मंदिर के गर्भगृह में सूर्यदेव की पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर में बाहर आने पर देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत कुमार उर्फ गुड्डू राय, सदस्य व समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता एवं अन्य ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अंगवस्त्र व त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर की बालू से बनी कलाकृति फ्रेम देकर स्वागत किया। न्यास समिति द्वारा किए गए स्वागत-अभिनंदन से राहुल-तेजस्वी अभिभूत दिखे। यहां खासकर राहुल गांधी ने न्यास समिति के सदस्यों से मंदिर की दिव्यता, अलौकिकता और प्राचीनता को लेकर बातें की।



 राहुल ने मंदिर के विजिटर रजिस्टर में यह लिखा-जीवन में पहली बार देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी ने मंदिर के गेस्ट विजिटर रजिस्टर में बड़ी अच्छी बात लिखी। उन्होने रजिस्टर में अंग्रेजी में ही अपना नाम और मंतव्य लिखा। राहुल ने लिखा 'थैंक यू फॉर ए वंडरफुल विजिट'। राहुल गांधी के विजिटर रजिस्टर में यह लिखने के आशय साफ है कि उन्हे यह सूर्य मंदिर बेहद आकर्षक लगा। देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद आगे के लिए रवाना हुआ राहुल का काफिला-देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी का काफिला अगले गंतव्य रफीगंज के लिए रवाना हो गया।अगले पड़ाव में यह यात्रा शाम में गया शहर पहुंचेगी, जहां सभा होगी।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Vote-Adhikar-Yatra-RJD-ke-MLC-MLA-ke-bodyguard-aapas-mein-bhidhe-niradliya-pratyashi-ke-samarthan-mein-lage-naare-jaanein-poora-mamla-713934

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp