Join Us On WhatsApp

BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करने जब राहुल गांधी पटना के गर्दनीबाग पहुंच गए..

Rahul Gandhi reached Gardanibagh in Patna to support the agi

Patna :-70 वीं पीटी परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बिहार लोक सेवा आयोग और नीतीश सरकार साफ तौर पर इनकार कर रही है, पर काफी संख्या में अभ्यर्थी और विपक्षी दल के नेता गड़बड़ी का आरोप लगाकर हर हाल में इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, मामले की सुनवाई पटना हाई कोर्ट में भी हुई है पर कोर्ट ने भी परीक्षा को रद्द करने से तत्काल इनकार किया है.


 अब इस मामले में नया मोड़ आया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी अपने पटना यात्रा के दौरान इस मुद्दे को लेकर आंदोलनकारी के समर्थन में नजर आए और वे खुद गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने वहां अभ्यर्थियों और आंदोलन कर रहे छात्रों की पूरी बातें सुनी और उनकी मांगों का समर्थन किया.

 बताते चलें कि आंदोलन को समर्थन देने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी यहां पहुंच चुके हैं और कई तरह के आंदोलन भी कर चुके हैं जबकि जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर इस मुद्दे पर अनशन किया था और अभी सत्याग्रह कर रहे हैं. आंदोलन को लेकर कई बार अभ्यर्थियों के खिलाफ लाठी चार्ज हो चुका है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp