Desk:- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं, उन्होंने पहलगांव आतंकी हमले में घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की है.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम आतंकी घटना की निंदा करते हैं. पूरा देश आतंकी खिलाफ एकजुट है.सरकार जो कदम उठाए हम उसके साथ हैं. कुछ लोगों ने कश्मीरीयत पर हमला किया है यह काफी दुखद है.
राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की. उन्होंने घटना को लेकर पूरी जानकारी ली.इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी उन्होंने मुलाकात की, और इस मुद्दे पर चर्चा की.
कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट X पर राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे के बारे में लिखा गया है कि नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पहलगाम में हुई आतंकी घटना मानवता पर प्रहार है, मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की एक शर्मनाक कोशिश है।आतंक के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं। हमें साथ मिलकर इन नफरती ताकतों को करारा जवाब देना होगा।