Join Us On WhatsApp

बीपीएससी अभ्यर्थियों के सत्याग्रह आंदोलन में पहुंचे राहुल गांधी

Rahul on Bpsc

विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ चाणक्य होटल में छात्र-युवा संघर्ष मोर्चा के आंदोलनकारियों एवं बीपीएससी अभ्यर्थियों की आधा घंटा से अधिक समय तक बैठक हुई।बैठक में मौजूद युवाओं ने अपना दर्द पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से साझा करते हुए कहा कि बीपीएससी परीक्षा में जब तक पुनः परीक्षा नहीं होती है सभी अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिलेगा। नेता विपक्ष ने अभ्यर्थियों से सवाल पूछा कि कितने अभ्यर्थी पुनः परीक्षा के पक्ष में हैं. सभी ने एक आवाज में कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है।सभी युवाओं ने कहा कि बिहार गरीब-मध्यम वर्गीय राज्य है जहां अधिकांश बच्चों की आत्मनिर्भरता प्रतियोगी परीक्षाएं हैं। हर परीक्षा में धांधली आम है। युवाओं ने साझा किया कि 13 दिसंबर एवं 4 जनवरी को परीक्षा हुई परीक्षा से पूर्व बीपीएससी ने कहा था कि कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा अब स्केलिंग की बात कर रही है, जबकि स्केलिंग और नॉर्मलाइजेशन एक ही बात है। आन्दोलनकारियों एवं युवाओं ने कहा कि हर तरफ से थक चुके लोगों के लिए अब न्याय का रास्ता आप ही हैं।

नेता विपक्ष ने कहा कि बिहार और यूपी में संरचनात्मक रूप से प्रतियोगिता परीक्षाओं में भ्रष्टाचार जड़ जमाए हुए है, यहाँ से पहले यूपी में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी उनसे मिलने आए थे।उन्होंने पूछा कि वे क्या कर सकते हैं? युवाओं ने नेता विपक्ष से कहा कि उनकी बात वे संसद के पटल पर उठाएं जिससे कठोर कानून बने और गड़बड़ी करने वाले के दिमाग में डर समाए। सोनू के परिजनों को उचित मुआवजा एवं आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे की वापसी की माँग भी की. नेता विपक्ष ने न्याय की लड़ाई में अपने स्तर से हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।आन्दोलनकारियों के कहने पर नेता विपक्ष गर्दनीबाग धरना स्थल भी पहुँचे और सत्याग्रह पर बैठे अभ्यर्थियों की लड़ाई को जायज बताया।प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस नेता सुशील कुमार, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी,एआईएसएफ राष्ट्रीय के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, सोशल जस्टिस आर्मी के अध्यक्ष गौतम आनंद, एआईवाईएफ के संयुक्त सचिव शंभू देवा,एसएफआई की राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी, यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता संस्कार राय, जन्मेजय कुमार, अक्षय कुमार, मौसम कुमारी, खुशबू कुमारी, राहुल कुमार,शुभम, नीतीश, ऋषभ, रितेश,अभिषेक मुख्य रूप से शामिल थे. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp