Patna :- खबर राजधानी पटना से है, जहां बेऊर जेल में छापेमारी की गई है. सिटी एसपी (पश्चिमी) और पटना सदर एसडीएम के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में 4 डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस टीमों ने भाग लिया।
सूत्रों के अनुसार, जेल के अंदर बढ़ते अपराधों और बाहरी दुनिया से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई बैरकों की तलाशी ली और संदिग्ध वस्तुओं की खोज की।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जेल के भीतर से अवैध मोबाइल फोन, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों की बरामद होने की सूचना है। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के जेल के भीतर से ही ऑपरेट करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।
पशुपति की रिपोर्ट