Join Us On WhatsApp

RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के कई ठिकानों पर रेड, जानें वजह..

Raid on many places of RJD's strongman MLA Ritlal Yadav, kno

Danapur :- बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दानापुर से है, जहां बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दानापुर विधायक रीतलाल यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।यह कार्रवाई सिटी एसपी पश्चिमी आर एस सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। छापेमारी में भारी संख्या में बिहार पुलिस और एसटीएफ के जवानों की तैनाती की गई है।


सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी दानापुर के कोथवा स्थित रीतलाल यादव के आवास के साथ-साथ अभियंता नगर स्थित उनके अन्य ठिकानों पर भी की जा रही है। मौके पर कई थानों की पुलिस, एसडीपीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं और तलाशी अभियान चला रहे हैं।

सिटी एसपी पश्चिमी आर एस सरथ ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था, जिस पर न्यायालय से आदेश मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी फिलहाल जारी है और पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.


 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp