Bettiah :- पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के निजी अस्पतालों , अल्ट्रा साउंड व जांच घरों की प्रशासन की तरफ से जांच की गई, जिसने कई तरह की गड़बड़ियां मिली है. दो अस्पतालों को सील कर दिया गया है ।
इस दौरान करीब एक दर्जन अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड प्रतिष्ठानों में छापेमार दल ने जांच की। छापेमारी के डर से कई अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड संचालक शटर गिराकर फरार हो गए । छापेमारी के लिए अनुमंडल प्रशासन की तरफ से पांच टीमें गठित की गई थी। प्रत्येक टीम में एक एक अधिकारी के साथ अनुमंडलीय अस्पताल के एक एक चिकित्सा पदाधिकारियों को शामिल किया गया था। बीडीओ सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामार दल जब शिवगंज स्थित गुप्ता हॉस्पिटल पहुंचा तो वहां डॉक्टर नहीं मिले । जबकि मरीज उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है। इसी तरह से शिवगंज स्थित एम वली हॉस्पिटल ,कृषि बाजार स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल सहित अन्य हॉस्पिटलों की भी जांच की गई। मेडिकेयर एवं एम वली हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। अस्पताल सील किए जाने की पुष्टि एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने की है।
छापेमार दल में कार्यपालक दंडाधिकारी विकेश कुमार पांडे, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सुधांशु शेखर, ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ओमप्रकाश , अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, प्रबंधक बिपिन राज आदि शामिल रहे।
इस संबंध मे नरकटियागंज एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पतालों की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसलिए टीम गठित कर अस्पतालों की जांच कराई गई है। मेडिकेयर एवं एम वली हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट को देखा जा रहा है। उसके बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को बिचौलिए एवं दलालों के झांसे में नहीं आना चाहिए और नीम हाकिमों से बचना चाहिए।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट