Patna - राजधानी पटना में बेऊर जेल के अधीक्षक डॉ. विधु कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो रही है । आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम आज बेऊर थाना क्षेत्र स्थित उनके सरकारी आवास और जेल के अंदर उनके ऑफिस पर छापेमारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। सरकारी आवास और जेल परिसर के अंदर छानबीन जारी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अधीक्षक के पास आय से अधिक संपत्ति होने की आशंका है।इस कार्रवाई के बाद जेल प्रशासन और राज्य के अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है।