Daesh NewsDarshAd

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बिहार दौरा, कई योजनाओं का किया शुभारंभ..

News Image

Bettiah :-103 करोड की लागत से पश्चिमी चंपारण के बेतियां छावनी रेलवे ओवर ब्रिज का भारत सरकार के रेल मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित महिलाओं  से रिमोट दबवाकर लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में रेल मंत्री के साथ ही केंद्र सरकार के खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे,बेतिया सांसद संजय जयसवाल और स्थानीय विधायक सहित कई गणमान्य व्यक्ति गवाह बने.
लोकार्पण के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने रेल विभाग को काफी ज्यादा पैसा दिया है पैसे की कमी नहीं रहेगी l बिहार में रेलवे का जाल बिछा दिया जाएगा l 2014 के बाद से केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को काफी बजट दी है l बिहार में चंपारण में दोहरीकरण हो जाने के पश्चात काफी ज्यादा रेलो की संख्या बढ़ेगी । अमृत स्टेशन के तहत बेतिया , सुगौली और रक्सौल मोतिहारी के साथ सभी स्टेशनों को चकाचक किया जाएगा । जिसमें काम शुरू भी हो गया है l इन सभी स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में बनाया जाएगा l वही उन्होने कहा की इस बार के बजट मे बिहार को 95 हजार करोड से अधिक राशी बिहार को दिया है । वही चार तरह का रेल चलाने व रेलवे मे इस बार एक लाख से अधिक लोगो को रोजगार दिया जायेगा. बिहार मे डबल इंजन की सरकार काफी विकास कर रही है । वही लोगो की डिमांड पर जल्द ही नमो ट्रेन व वन्दे भारत ट्रेन जल्द ही चलाने की बात कही. इसके लिये चंपारण के तीनो सांसदो को प्रधानमंत्री के साथ बैठक मे चर्चा कर तीन से चार माह मे चलाने की बात कही.
बेतिया से पहले रेलमंत्री ने मुजफ्फरपुर और पटना रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में रेलवे का कुल निवेश 95,566 करोड़ रुपये का है, जिससे अगले पाँच वर्षों में रेलवे नेटवर्क का संपूर्ण रूप से कायाकल्प होने जा रहा है। उन्होंने इस बदलाव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 2014 के बाद से बिहार में जितना नया रेलवे ट्रैक बनाया गया है, वह मलेशिया के संपूर्ण रेलवे नेटवर्क से अधिक है।

रेल मंत्री  वैष्णव ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे बेतिया रेलवे स्टेशन के 3डी मॉडल का अवलोकन किया। इसके साथ ही, उन्होंने बेतिया में निर्मित सड़क ऊपरी पुल (आर.ओ.बी.) को राष्ट्र को समर्पित करने के समारोह में भाग लिया।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image