Daesh NewsDarshAd

प्रयागराज महाकुंभ की भीड़ को लेकर छपरा जंक्शन पर रेलवे की व्यवस्था नाकाफी..

News Image

Chapra :-प्रयागराज महाकुम्भ मेला में शामिल होने और पवित्र स्नान के लिए देश भर के राज्य से श्रद्धालु संगम स्थल पर जा रहे हैं जिनमे उत्तरप्रदेश के अलावा बिहार झाड़खण्ड पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, देश की राजधानी दिल्ली से सर्वाधिक श्रद्धालु शामिल हैं। रेलवे ने श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुँचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है लेकिन इसके रेल प्रशासन, जीआरपी और आरपीएफ पूरी शिद्दत से अपने कर्तव्यों का पालन करने में जुटी हुई है। छपरा जंक्शन से रोजाना तीन स्पेशल ट्रेन और अन्य गाड़ियां हैं जिनमे लिच्छवी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस शामिल हैं। छपरा जंक्शन आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक फिलहाल उत्तरप्रदेश के झूंसी में प्रतिनियुक्ति पर हैं जिस वजह से कप्तानगंज के आरपीएफ प्रभारी समय सिंह छपरा पोस्ट का कामकाज देख रहे हैं।

 छपरा जंक्शन से चलने वाली स्पेशल कहे या रेगुलर दोनों तरह की गाड़ियों में फिलहाल बड़ी भीड़ देखी जा रही है। छपरा जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी समय सिंह अपने जवानों के साथ भीड़ को नियंत्रण कर ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि छपरा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में पीछे से ही बड़ी भीड़ भर कर आ रही हैं।

 वहीं छपरा जंक्शन से भी हजारों की तादात में यात्री यात्रा के लिए ट्रेनों में चढ़ रहे हैं जिन्हें बेहद सलीके से ट्रेन में चढ़ाया जा रहा है। पैदल समपार पुल पर यात्रियों के चढ़ने और उतरने के वक्त आपाधापी और भगदड़ की स्थिति ना हो इसके लिए चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को दो लाइन में बांटा जा रहा जिससे मुश्किल कम हो रही है।जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी और जीआरपी  के आरक्षी और स्पेशल फोर्स के जवान यात्रियों  को पंक्तिबद्ध करके पैदल ऊपरगामी पथ से प्लेटफार्म पर उतरने का इंतज़ाम मौजूद बल के सहयोग से किया गया। हालांकि  छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ मुस्तैद दिखे और उनके द्वारा यात्रियों से सावधानी बरतने को लेकर हिदायत दी जा रही थी। फिलहाल दिल्ली की घटना को लेकर यात्री भी अफरा तफरी के माहौल से बच अपनी आस्था की पूर्ति यात्रा पर निकल रहे हैं और पूरी समझदारी दिखाते हुए कष्ट झेलते हुए जोखिमपूर्ण यात्रा से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिलहाल छपरा जंक्शन पर दिल्ली की घटना के बाद सुरक्षा बल के द्वारा लोगों को सावधान किया जा रहा हैं जीआरपी और आरपीएफ मुस्तैद दिख रहे हैं। वही रेल कर्मचारी और अधिकारी भी पूरी मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं वही रेलवे द्वारा काफी इंतजामत किए गए हैं तथा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं इसके बावजूद भी कुंभ मेला जाने वालों की भीड़ इस कदर है कि सारी व्यवस्था कम पड़ जा रही है और स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कुंभ मेला जाने के लिए स्टेशन आए थे लेकिन ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि वह अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं क्योंकि स्पेशल ट्रेनों की हालत काफी खराब है और काफी भीड़ है इसने लोगों ने यह भी कहा कि रेलवे द्वारा इतना उपाय किया गया है उसके बाद भी भीड़ को देखते हुए यह उपाय ना काफ़ी है क्योंकि जरूरत से बहुत ज्यादा भीड़ है।

 छपरा से पंकज की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image