Join Us On WhatsApp

महिला सहकर्मी के घर पहुंचकर रेलवे बुकिंग सुपरवाइजर ने पी शराब, वीडियो वायरल..

Railway booking supervisor drinks alcohol after reaching fem

Danapur :- पटना से सटे दानापुर रेलवे में तैनात बुकिंग सुपरवाइजर संजू चौधरी पर एक महिला बुकिंग स्टाफ के घर में जबरन घुसने और वहां बैठकर शराब पीने का का मामला सामने आया है, इस संबंध में सुपरवाइजर संजू चौधरी और संबंधित महिला का बातचीत करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला संजू चौधरी को अपने घर में आने से मना कर रही है और इसके साथ ही शराब पीने पर गंभीर आपत्ति जता रही है. 


वीडियो me महिला ने उन्हें कई बार मना किया, लोकलाज का हवाला भी दिया, लेकिन आरोपी ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और घर के अंदर ही शराब पीता रहा, हालांकि आरोपी संजू ने इस तरह की हरकत दोबारा न करने की बात कही.

 

इस संबंध में जब सीनियर डीसीएम, दानापुर, अभिनव सिद्धार्थ से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp