Join Us On WhatsApp

रेल कर्मियों ने साइकिल रैली से दिया फिटनेस का संदेश, 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' से जागरूकता का संदेश

Railway employees gave the message of fitness through cycle

Danapur : दानापुर में  फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में सभी रेल कर्मियों को स्वस्थ रहने और दूसरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजित किया गया। दानापुर जगजीवन स्टेडियम परिसर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन मंडल क्रीड़ा संघ कि ओर से किया गया। बता दें कि, फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि ओर से की गई थी, जिसका उद्देश्य फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। इस मूवमेंट का उद्देश्य व्यवहार में बदलाव लाना और शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवनशैली की ओर बढना है।


इस अवसर पर अभियान को और सशक्त करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में एक साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया। जो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दानापुर से शुरू होकर जगजीवन स्टेडियम, दानापुर पहुंची। जिसमें मंडल के अधिकारियों, रेलकर्मियों, मंडल क्रीड़ा संघ के खिलाड़ी, रेल सुरक्षा बल के जवान एवं स्काउट एंड गाइड के बच्चो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्देश्य रेल कर्मियों और आम जनता के बीच फिटनेस को प्रोत्साहित करना और नागरिकों को  आलस, तनाव, चिंता समेत अन्य बीमारियों से मुक्ति दिलाने में मदद करना है। मौजूदा समय और हालात के परिप्रेक्ष्य में प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए तंदुरुस्ती के मद्देनजर यह कार्यक्रम कहीं अधिक महत्वपूर्ण साबित होगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp