Danapur:- आरा-सासाराम रेलखंड पर मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर युवती को ट्रेन से धक्का देखकर गिराने के मामले में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
इस संबंध में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने दानापुर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि दो बड़े मामलों में रेल पुलिस को सफलता मिली है.
रेल एसपी ने बताया कि आरा में एक महिला से मोबाइल छीनने और उसे घायल करने की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर लिया है। इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें पीड़िता का मोबाइल भी शामिल है।
वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई "ऑपरेशन रेड" के तहत हुई, जिसमें अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 277 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। इस मामले में भी 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह बरामदगी विभिन्न स्टेशनों और रेल मार्गों पर सघन जांच अभियान के दौरान की गई।
रेल एसपी ठाकुर ने कहा कि इन दोनों मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई रेल पुलिस की सजगता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रेल क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या महिला सुरक्षा से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट