Join Us On WhatsApp

इंडिगो क्राइसिस के बीच रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, बिहार से दिल्ली के बीच...

इंडिगो क्राइसिस के बीच रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, बिहार से दिल्ली के बीच...

Railways took a big step amid Indigo crisis
इंडिगो क्राइसिस के बीच रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, बिहार से दिल्ली के बीच...- फोटो : Darsh News

पटना: इंडिगो एयरलाइन में चल रहे पायलट और क्रू मेंबर्स के क्राइसिस को लेकर अब भारतीय रेलवे ने भी बड़ी घोषणा कर दी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भारी परेशानी को देखते हुए अब अपनी कमर कस ली है और बिहार से दिल्ली के लिए ट्रेन की शुरुआत कर दी है। रेलवे ने बिहार के पटना और दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है जो शनिवार से शुरू होगी।

भारतीय रेलवे की घोषणा के अनुसार ट्रेन नंबर 02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पटना से 6 एवं 8 दिसम्बर को शाम 08:30 बजे खुल कर अगले दिन दोपहर बाद 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी वहीं वह ट्रेन आनंद विहार से 7 एवं 9 दिसम्बर को शाम में 07:बजे खुल कर अगले दिन पटना दोपहर 02 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 02395 पटना आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 7 दिसम्बर को पटना से दोपहर बाद शाम 08:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 3 बजे दोपहर आनंद विहार पहुंचेगी और वह ट्रेन 8 दिसम्बर को आनंद विहार से शाम में 7 बजे खुलेगी तथा अगले दिन दोपहर 2 बजे पटना पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें      -     इंडिगो क्राइसिस असर दिखने लगा पटना में भी, DGCA ने दी छूट तो स्पाइस जेट ने शुरू की...

ट्रेन नंबर 05563 दरभंगा आनंद विहार स्पेशल 7 दिसम्बर को शाम 06:15 बजे खुलेगी जो अगले दिन रात 09:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और वही ट्रेन 8-9 दिसम्बर की मध्य रात्रि 12:05 बजे खुल कर अगले दिन रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी। रेलवे ने इंडिगो उड़ान सेवा में दिक्कतों को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए बिहार से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें      -     बिहार में नहीं सुधर रही कानून व्यवस्था, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने की समीक्षा फिर...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp