Barh : बाढ़ के गुलाब बाग चौक स्थित बाबा धर्मदास मां काली मंदिर के परिसर में रविवार को 3 बजे बाबा धर्मदास महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची राजद की MLC डॉ उर्मिला ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉ उर्मिला ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, और पलायन पर NDA सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। पेपर लीक होने से युवाओं का भविष्य अधर में लटक जाता है। इसलिए 2025 में तेजस्वी की सरकार बनेगी। जब तेजस्वी की सरकार बनेगी तो माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे वहीं 1200 का गैस सिलेंडर 500 में दिया जाएगा।
सरकार द्वारा दी गई 125 यूनिट फ्री बिजली पर भी उन्होंने सरकार को घेरा और कहा कि स्मार्ट मीटर पर सरकार बात क्यों नहीं करती। तेजस्वी जिन जिन चीजों को अपनी घोषणाओं में शामिल करती है सरकार उसी का अनुकरण करती है। उन्होंने 200 यूनिट बिजली फ्री करने की बात कही तो सरकार 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया, तेजस्वी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत 1500 रुपए वृद्धा पेंशन की बात कही सरकार ने उसी का अनुकरण करते हुए 1100 रुपए देने की घोषणा की। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में आज भी बिहार फिसड्डी है, तो फिर विकास क्या हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मंच संचालन का कार्य बिहार के लोक गायक मृत्युंजय शर्मा ने किया।
बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट