कलर्स टीवी के रियालिटी शो बिग बॉस से फेमस हुए आसिम रियाज और रजत दलाल का वीडियो सामने आया है, जो चर्चे में बना हुआ है. साथ ही सोशल मीडिया के जरिये यूजर्स की ओर से जमकर कमेंट्स भी किए जा रहे हैं. शो में अक्सर देखा जाता था कि, दोनों कंटेस्टेंट हमेशा लड़ाई करने के लिए तैयार रहते थे. हालांकि, दोनों अलग-अलग सीजन में नजर आए थे. लेकिन, अब दोनों एक साथ नजर आए हैं और लड़ लिए हैं. दोनों के साथ में आने पर खूब लड़ाई हो गई है. दोनों के बीच हाथापाई हो गई. जिसे रोकने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन को बीच में आना पड़ा.
बता दें कि, रजत और आसिम की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, अमेजन एमएक्स प्लेयर का नया शो बैटलग्राउंड आ रहा है. इस शो के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया था. जिसमें आसिम, रजत के साथ रुबीना दिलैक और शिखर धवन भी शामिल हुए थे. वायरल वीडियो में रजत और आसिम अचानक से लड़ने लगते हैं. वहीं, दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि सीट से उठकर हाथापाई पर आ जाते हैं. वहीं बीच में बैठी रुबीना फौरन वहां से उठ जाती हैं. वो दोनों की तरफ देखती ही नहीं हैं बस सुनती रहती हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, आसिम और रजत को अलग करने के लिए बीच में शिखर धवन आते हैं. दोनों एक-दूसरे को धमकी देते नजर आ रहे हैं. एक-दूसरे से क्या कह रहे हैं ये साफ समझ नहीं आ रहा है क्योंकि शोर बहुत ज्यादा है. फिर शिखर दोनों को अलग करने के लिए धक्का देते हैं. लास्ट में आसिम कुर्सी को धक्का देकर गिरा देते हैं और वहां से चले जाते हैं. ये वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को प्रैंक बता रहे हैं तो कुछ लोग असल बता रहे हैं.