आईपीएल 2025 के शुरू होने को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. ऐसे में बड़ी खबर आरसीबी से जुड़ी हुई सामने आ गई. दरअसल, मुकाबलों के शुरूआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बड़ा फेरबदल हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के नए कप्तान की पुष्टि कर दी है. रजत पाटीदार टीम के नए कप्तान बन गए हैं. बता दें कि, इस पद के लिए इससे पहले सबसे आगे विराट कोहली थे, जिन्होंने 2013 से 2021 तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था. वह आईपीएल 2023 में तीन मैचों के लिए कप्तान भी रहे थे.इसके साथ ही रजत पाटीदार 2021 से आरसीबी के साथ हैं और नवंबर में मेगा नीलामी से पहले उनके तीन रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक थे. 31 वर्षीय पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश के कप्तान थे. विराट कोहली 2013 से 2021 के बीच आरसीबी के कप्तान थे. उनके बाद फाफ डु प्लेसिस ने पदभार संभाला था. लेकिन, आरसीबी ने पिछले साल की मेगा नीलामी से पहले डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया, जो 2022 से 2024 तक उनके कप्तान थे.
बता दें कि, 40 साल के डु प्लेसिस इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान होंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ (14), केविन पीटरसन (6), अनिल कुंबले (35), डेनियल वेटोरी (28), विराट कोहली (143),शेन वॉटसन (3) और फाफ डु प्लेसिस (42) कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.