Patna : राजधानी पटना में लगातार अपराधियों का तांडव जारी है। जहां एक बार फिर से अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर की है। दरभंगा के रहने वाले विक्रम झा अपनी दुकान में मौजूद थे। इस दौरान शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और SFL की मदद से मामले की छानवीन में जुट गई है। घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पहले कारोबारी गोपाल खेमका, फिर बालू कारोबारी रमाकांत यादव और एक दुकानदार विक्रम झा की हत्या से कई सवाल खड़े होने लगे हैं। आपको बता दें कि, पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र (जकरियापुर) में शुक्रवार रात लगभग 11 बजे किराना दुकान संचालक, विक्रम कुमार झा जो 'त्रिशा मिनी मार्ट' के मालिक थे। इस वारदात को तीन बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है। बता दें कि, अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दिया। घटनास्थल से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पटना ईस्ट SP ने मामले की पुष्टि की है।
घटना की प्रमुख जानकारी
संदर्भ : अपराध की हालिया लहर
यह हत्या पुणे गोपाल खेमका कांड के ठीक एक सप्ताह बाद हुई है, जिसमें पहले भी एक बिजनेसमैन की हत्या कर दी गई थी । इसी थाना क्षेत्र में पहले भी कई दिन-दहाड़े की गोलीकांड हो चुकी हैं, जैसे कुंदन कुमार और शिकार चंद्रकांत प्रसाद की घटनाएं
सामाजिक प्रभाव
रामकृष्ण नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही हत्या की घटनाओं ने लोगों में दहशत फैला दी है। पुलिस पर कानून व्यवस्था में कमी और अपराध नियंत्रण में विफलता के आरोप लग रहे हैं। पूर्वी पटना के बड़े अधिकारी सक्रिय जांच में लगे हैं, मगर फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अगले कदम क्या हो सकते हैं?
पुलिस CCTV फुटेज, FSL जांच, और गवाहों के बयान की मदद से जल्दी ही संदिग्धों की पहचान कर सकती है। स्थानीय लोगों में पुलिस से सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग तेज़ हो रही है। यह मामला शायद राजनीतिक और चुनावी मुद्दा भी बन सकता है, क्योंकि बिहार में चुनाव के पहले कानून व्यवस्था एक संवेदनशील विषय है।
आप क्या कर सकते हैं?
क्षेत्र के CCTV, मोबाइल फुटेज, या किसी भी चौंकाने वाली जानकारी की पुलिस को सूचना दें। अगर आपके पास इस घटना से संबंधित कोई सूचना हो, जैसे शिनाख्त या संदिग्ध विवरण, तो तुरंत थाने में संपर्क करें। अगर आप इस घटना की जांच के आगे के अपडेट जानना चाहते हैं, तो दर्श न्यूज के साथ जुड़े- https://chat.whatsapp.com/FpPaE1ww6hNALLqcZWQfby
पटना से अपराध संवाददाता चंदन तिवारी की रिपोर्ट