Daesh NewsDarshAd

राज्यपाल के ब्यान पर राजद नेता शक्ति यादव का बड़ा बयान

News Image

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के   उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमे उन्होंने कहा की आजादी के लड़ाई  सत्याग्रह से नही  हथियार से जीती  गई है   राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा की राज्यपाल  महोदय आप बिहार के राज्यपाल है संघ के प्रचारक नहीं  आपको संवैधानिक पद और कर्तव्य का ध्यान रखना चाहिए सत्याग्रह से देश को आजादी नहीं मिली तो कहां से मिली थी  गोडसे की  नीतियों से मिली थी क्या।    पद को त्याग कर आप  गांधीवादी विचार पर हमला कर रहे है जो कहीं से ठीक नही है   जो लोग इस तरह बोल रहे हैं वह गोडसे के मानने  वाले लोग हैं उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से मुखबरी किन संगठन के लोग किए थे यह सब को पता है इसीलिए गोडसे के विचारधारा को सार्वजनिक नहीं करें लोग जानते है की गोडसे के विचारधारा वाले लोग किस तरह आजादी के समय में  अंग्रेज की मुखबिरी कर कई लोगों की हत्या आजादी के लड़ाई के दौरान बिहार में करवाया था सब लोगों को पता है इसीलिए आप अपने ओहदे का ध्यान रख की गांधी वादी विचारधारा के विरोध के कुछ बोलें यह अच्छा रहेगा 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image