Daesh NewsDarshAd

राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान

News Image

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि झारखंड में माहौल एक तरफा है हेमंत सोरेन को जेल भेजना और जितनी योजनाएं हमने लागू की है एक तरफा माहौल है भाजपा के पास बांटने काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है और वह विकल्प हरा रहे हैं

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है कि जो मुस्लिम महिलाएं हैं उनका बुर्का उठाकर चेक किया जा रहा है ऐसे में राजद सांसद ने कहा पूरे देश में यह माहौल चल रहा है प्रधानमंत्री को तय करना होगा कि वह किस तरह का देश का निर्माण कर रहे हैं आप सबके प्रधानमंत्री नहीं है यह दुख का विषय है

महबूबा मुफ्ती ने कहा भाजपा जहर उगल रही है मनोज झा ने कहा यह कोई नई बात नहीं है यह इनको सिर्फ यही आता है जहर उगलना जहर की फसल निकलना लेकिन अब जहर की काट जनता ने ढूंढ ली है

बिहार के उपचुनाव को लेकर मनोज झा ने कहा 23 तारीख को परिणाम आएगा उसमें देख लीजिएगा

राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री अदानी के साथ हैं ऐसे में मनोज झा ने कहा अडानी के प्रति प्रधानमंत्री का स्नेह देख लीजिए आपको साफ पता चल जाएगा कि प्रधानमंत्री के लिए अदानी से बड़ा कोई मित्र नहीं है उनकी पूरी पार्टी भी नहीं है सिर्फ अडानी और अमित शाह

Darsh-ad

Scan and join

Description of image