Daesh NewsDarshAd

राज्यसभा उपेन्द्र कुशवाहा का लालू यादव पर बड़ा बयान

News Image

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव और झारखंड चुनाव को लेकर कहा हम तो कल आए हैं रामगढ़ से, और बाकी जगह भी गए हैं सभी जगह बल्ले बल्ले हैं एनडीए के पक्ष में... चारों सीट एनडीए भारी मतों के अंतर से जीतेगा इसमें कोई शंका नहीं है। 

वही तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा इसी से आप अंदाजा लगाइए कि लालू यादव को ले जाना पड़ा एक चुनाव क्षेत्र में , कितनी परेशानी में राजद है इसको महसूस कर सकते हैं... वरना यह कोई आम चुनाव नहीं था उपचुनाव था महज चार जगह और लालू यादव के बीमार होने के बावजूद उनको ले जाना आरजेडी की परेशानी इससे पता चलता है। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार को कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है , अगर कोई आरोप लगा रहा है तो वो दिवालिया है ये साबित कर रहा है। वही लालू यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उखाड़ फेंकने वाले बयान पर तंज कसते हुए कुशवाहा ने कहा अब क्या उखारेंगे वो, जितना वो बोलते है उतना एनडीए बढ़ता है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image