Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अति पिछड़ा जगाओ - तेजस्वी सरकार बनाओ के नारा के साथ पटना में रैली...

Rally in Patna with the slogan 'Awaken the backward class -

Patna:- चुनावी साल में बिहार के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की बैठकें और सभाए लगातार हो रही है, अलग-अलग वर्गों की जनसभाएं की जा रही है और उसमें लोक लुभावन वादे किए जा रहे हैं.इस कड़ी में आज आरजेडी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ का नारा दिया गया.

इस रैली को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। रैली की अध्यक्षता राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  अरविन्द कुमार सहनी ने की। अरविंद सहनी ने रैली में लोगों से हाथ उठवाकर अति पिछड़ा समाज के साथ खड़े रहने वाले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने संकल्प लेने और बिहार में परिवर्तनकारी राजनीति में महागठबंधन से साथ खड़े रहने की अपील की।

    इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार ने बेरोजगारी और पलायन को बढ़ावा दिया है। अतिपिछड़ा समाज पर लगातार अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हुई है और शासन-प्रशासन के माध्यम से इन्हें जेल की सलाखों में डाला जा रहा है। जहां शराबबंदी के बाद सबसे अधिक अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोग प्रताड़ित हो रहे हैं और सबसे अधिक इनपर अत्याचार और जेल भेजे जाने की घटनाएं हो रही है। बिहार में सबसे अधिक गरीबों, शोषितों, वंचितों और अतिपिछड़ा समाज की हत्याएं हो रही हैं और इन पर जिस तरह का जूल्म हो रहा है इसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। इस तरह के वारदात को देखते हुए और सरकार प्रायोजित घटनाओं से हमारे रौंगटे खड़े हो जाते हैं। भाजपा ने नीतीश जी को हाईजैक कर रखा है और बार-बार भाजपा के द्वारा हाईजैक होने का प्रमाण वो स्वयं सार्वजनिक सभाओं में देते हैं और कहते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं जायेंगे। दो चार लोगों के कारण ही हम इधर-उधर चले जाते हैं। बार-बार हमसे यही लोग गलती करवाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि नीतीश जी जो भी काम करते रहे हैं वह दूसरे के दबाव में ही करते हैं। 

तेजस्वी ने आगे कहा कि जनता दल यू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता श्री संजय झा हैं, वहीं लोकसभा में ललन सिंह, जनता दल यू उन्हीं लोगों के माध्यम से चलाया जा रहा है जो भाजपा की राजनीति को मजबूत करने में लगे हुए हैं। बिहार में अतिपिछड़ा समाज के किसी भी नेता को अच्छा मंत्रालय नहीं मिला है। केवल ठगने का काम किया गया है। कितने डीएम और एसपी अतिपिछड़ा समाज के हैं ये सरकार में बैठे हुए लोग बताएं? नीतीश जी टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड पदाधिकारियों के सहारे दिखावे की सरकार चल रही है। जहां  लालू प्रसाद जी, राबड़ी देवी जी ने अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को बढ़ाया वहीं महागठबंधन सरकार के माध्यम से तेजस्वी के नेतृत्व में अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया और आरक्षण व्यवस्था को 49.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया और कैबिनेट से प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए भेजा गया, लेकिन भाजपा के आरक्षण विरोधी सोच के कारण कोर्ट कचहरी में मामले को उलझाकर डबल इंजन सरकार 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी कर रही है वहीं 07 प्रतिशत अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण की चोरी हो रही है। इन्होंने कहा कि लालू जी ने कहा था कि आरएसएस और संघ के लोगों का कान पकड़वाकर भी हम जातीय जनगणना करवायेंगे और आज भाजपा हमारे विचार पर आकर खड़ी हो गई है, ये लालू जी के दूर दृष्टि के सोच का परिणाम है कि आज नरेन्द्र मोदी सरकार जातीय जनगणना कराने की घोषणा की। उसी तरह से लालू जी ने बहुत पहले ही जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की थी उसे भी मजबूरीवश केन्द्र सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर भारत रत्न देने के लिए मजबूर हुई। जो लोग कर्पूरी जी के जीवनकाल में उन्हें गाली दिया करते थे, उन्हीं लोगों के माध्यम से लालू जी ने भारत रत्न देने के लिए मजबूर किया। 

इन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई लगातार चलती रहेगी और जातीय जनगणना के बाद आरक्षण की सीमा बिहार की तर्ज पर केन्द्र से भी बढ़ाये जाने की मांग के साथ-साथ परिसीमन के बाद लोकसभा और विधान सभा में भी पिछड़ा और अतिपिछड़ा के लिए सीटों का आरक्षण अनुसूचित जाति-जनजाति की तरह करने तथा निजी क्षेत्र, न्यायपालिका और अतिपिछड़ा समाज को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार के स्तर से उनके लिए विशेष सुविधा की मांग की और कहा कि मेरी सरकार जब बनेगी तो हम इस पर काम करेंगे। तेजस्वी भले उम्र में कच्चा है लेकिन अपनी जुबान का पक्का है।

    प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी प्रसाद यादव का अतिपिछड़ा समाज की ओर से मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया और उनको चादर और बुके देकर लोगों ने अतिपिछड़ा के प्रति तेजस्वी जी के साथ दोनों हाथ उठाकर इस बात का संकल्प लिया कि बिहार में तेजस्वी जी के नेतृत्व में परिवर्तन की राजनीति में अतिपिछड़ा समाज राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के साथ खड़ा रहेगा।

इस अवसर पर तेज प्रताप यादव, मंगनीलाल मंडल, उदय नारायण चौधरी, अब्दुलबारी सिद्दिकी, जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव,  अनिता देवी, आलोक कुमार मेहता, बीमा भारती,  रणविजय साहू, डॉ0 उर्मिला ठाकुर,  अनिल कुमार सहनी, भरत भूषण मंडल, शक्ति सिंह यादव, मो0 एजाज अहमद, प्रशांत मंडल, मंजू अग्रवाल, मदन शर्मा, शत्रुधन मंडल, डॉ0 अनवर आलम, राजेश यादव, कुमर राय, सिपाही लाल महतो, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, विक्रम मंडल, डॉ0 कुमार गौरव, नविन निषाद, अविनाश आनंद, गौतम कपूर चन्द्रवंशी, मदन शाह, देवकुमार चौरसिया, संजय ठाकुर, बाली सहनी, मुजफ्फर हुसैन राही, गुड्डू चन्द्रवंशी, दिलीप निषाद, देवकिशुन ठाकुर, राजेश पाल, कृष्णा ठाकुर, नन्दू यादव, भोला सहनी,दिलीप निषाद, विपिन कुमार नोनिया, रविन्द्र निषाद,  नारायण महतो, अनिल महतो, धनिक लाल मुखिया,फुल हसन अंसारी, शाहीद जमाल, अमरेन्द्र कुमार चौरसिया सहित हजारो की संख्या में रैली में पूरे जोशो-खरोश के साथ रैली में लोग शामिल हुए.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp