Join Us On WhatsApp

राम कृपाल यादव के बयान से गरमा गई राजनीति, राहुल कुमार ने किया पलटवार

बिहार सरकार के मंत्री राम कृपाल यादव के 25 राजद विधायकों से संपर्क के दावे को राजद ने खारिज कर दिया। जहानाबाद के विधायक राहुल कुमार ने इसे “सरासर झूठ और राजनीतिक हथकंडा” करार दिया।

Ram Kripal Yadav's statement heats up politics, Rahul Kumar
राम कृपाल यादव के बयान से गरमा गई राजनीति, राहुल कुमार ने किया पलटवार- फोटो : Darsh News

जहानाबाद: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा हो गई है। राज्य सरकार के मंत्री *राम कृपाल यादव* द्वारा दावा किया गया कि उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 25 विधायकों के संपर्क में होने की जानकारी है, जिसे राजद ने सिरे से खारिज कर दिया है। जहानाबाद के राजद विधायक *राहुल कुमार* ने इस बयान को “सरासर झूठ और राजनीतिक हथकंडा” करार दिया। जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल कुमार ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि 25 विधायकों में तेजस्वी यादव भी शामिल हैं और वे स्वयं भी इस सूची में हैं। सभी विधायक पूरी मजबूती के साथ पार्टी के काम में लगे हुए हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच सक्रिय हैं। राहुल ने कहा कि यह बयान केवल मीडिया में बने रहने और राजनीतिक माहौल बनाने के उद्देश्य से दिया गया है।

यह भी पढ़ें: लोन का सपना दिखाया, बीमा के नाम पर पैसे लिए… फिर ऑफिस हुआ गायब

राहुल कुमार ने यह भी कहा कि पार्टी के सभी नेता और विधायक अपने नेता के नेतृत्व में मिली जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं। उनके मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायकों की नाराजगी के सवाल पर असल में एनडीए के भीतर ही “सिर फुटव्वल” जैसी स्थिति है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और जदयू के बीच एक-दूसरे के नेताओं और विधायकों को तोड़ने की प्रतिस्पर्धा चल रही है।

यह भी पढ़ें: बंगाल से बिहार तक शराब की सप्लाई, कटिहार में तस्करी का भंडाफोड़

हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का मामला उनका आंतरिक विषय है और उस पर टिप्पणी करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। राजनीतिक विश्लेषक इस बयान को बिहार में आगामी विधानसभा और सियासी संतुलन को लेकर दोनों गठबंधनों के बीच बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति के संकेत के रूप में देख रहे हैं। यह मामला राज्य की राजनीति में नए सिरे से बहस और बयानबाजी को जन्म देने की संभावना रखता है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp