चान्हो : थाना क्षेत्र के सिटी गांव में रविवार को एक भूखंड को लेकर हुए हंगामा के बाद सोमवार को राजेश कुमार शाही उर्फ पप्पू की पत्नी मिनी कुमारी ने छह नामजद और लगभग 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मिनी ने सामूहिक भीड़ द्वारा घर में तोड़फोड़ करने और संपति का नुकसान करने का आरोप लगाया है। इसी मामले में रविवार को चोटिल हुए थाना प्रभारी ने भी 15 नामजद और लगभग 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इससे पहले गांव निवासी बसंत भगत के भाई रामजीत भगत ने पिपराटोली निवासी पप्पू शाही और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दूसरी ओर सोमवार को मामले की जांच करने चान्हो सीओ संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उस पूरे भूखंड की जांच की जिसके कारण विवाद हुआ था।