राँची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी बीडीओ/सीओ को व्हाट्सअप नंबर 9430328080 द्वारा जन शिकायत के विषय मे महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि पारदर्शिता की कोई भी शिकायत न मिले। प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मी को व्हाट्सएप नंबर की जानकारी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बीडीओ/सीओ सभी के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दें।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पदाधिकारी कर्मी ससमय उपस्थित रहे, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा।