Daesh NewsDarshAd

आरपीएफ रांची ने स्टेशन से शराब जब्त कर एक व्यक्ती को गिरफतार किया...

News Image

राँची मण्डल मे आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम मे दिनांक 21.12.24 को आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक शिशुपाल कुमार अपनी टीम के साथ एवं फ्लाइंग टीम रांची रेलवे स्टेशन रांची के पार्सल ऑफिस के पास एक संदिग्ध को भारी बैग के साथ घूमते पायाl संदेह होने पर उसके बैग की जांच करने पर 06 अदद प्रतिबंधित शराब बरामद हुई। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शंभू कुमार उम्र 22 वर्ष पिता टुनटुन शॉ, निवासी अगमकुआं, पटना, बिहार बताया तथा बताया कि वो गाड़ी संख्या 18624 से पटना उक्त शराब को उचित कीमतों पर बेचने जा रहा थाl बाद मे सभी बरामद अवैध शराब को एएसआई शक्ति सिंह द्वारा जब्त कर लिया गया तथा उक्त व्यक्ती को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति और पकड़े गए लड़के को जब्त सामग्री के साथ आगे की कार्रवाई के लिए 22.12.24 को राज्य उत्पाद शुल्क रांची को सौंप दिया गया। जब्त अवैध शराब की कुल कीमत 7400/- रूपये है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image