Ranchi :- झारखंड की राजधानी रांची में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिले के एसएसपी ने कई पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया है.
मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने एक महिला समेत कुल चार पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया है. सभी 4 पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नई जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
रांची के एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, पुलिस अवर निरीक्षक आदिकांत महतो, महिला पुलिस अवर निरीक्षक रेणुका टुडू, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार सिंह और पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार राय का तबादला किया गया है.
डीसीबी शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो को कोतवाली का थाना प्रभारी बनाया गया है. बरियातू थाना की कनीय अवर निरीक्षक रेणुका टुडू को रांची महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है.विश्वजीत कुमार विधानसभा थाना के प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय अब कोतवाली थाना के कनीय अवर निरीक्षक होंगे.