राँची : झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर को सुबह हल्के दर्जे का धुंध और कोहरा छाया रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार, 28 और 29 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. 28 को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, गुमला और सिमडेगा में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 29 दिसंबर को गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में बारिश की संभावना जताई गई है!