Daesh NewsDarshAd

हत्याकांड में उम्र कैद सजा पाए फरार दोषी को रांची पुलिस ने 6 साल बाद पकड़ा..

News Image

Ranchi :- हत्याकांड में उम्र कैद की सजा पाए 6 साल से फरार दोषी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. ये कार्रवाई डाेरंडा पुलिस ने की है. गिरफ्तार रशीद अंसारी को चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह की हत्या मामले में कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिली है.

 इस संबंध में डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2018 में रोस्पा टावर के समीप 11 अपराधियों ने चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और तीन लाख रुपये लूट लिये थे.इस मामले में लोअर बाजार थाना में पांच अक्टूबर 2018 को मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में अदालत ने राशिद अंसारी को दोषी करार देते हुए आजीवन कैद और 10 हजार हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी थी. उसके बाद से राशिद अंसारी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था.

 SSP ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि दोषी राशीद डोरंडा आया हुआ है. उसी सूचना पर डोरंडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उक्त मामले में न्यायालय ने राशिद के अलावा अन्य अभियुक्तों को भी सजा सुनायी थी, वे अभियुक्त वर्तमान में जेल में हैं.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image