पटना: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अपराधियों और असामाजिक तत्वों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं, जबकि पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल का है, जहां बीती रात ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, बाढ़ थाना क्षेत्र के वलीपुर (बलीपुर) मोहल्ले में देर रात अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों के एकत्रित होते ही अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। भागने के दौरान उनकी एक मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छूट गई, जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें; मैट्रिक छात्रों के लिए बड़ी खबर! बिहार बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड
घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और छोड़ी गई मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाने ले गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: Post Office की मासिक बचत योजना: रोज़ ₹400 बचाकर बनाएं ₹20 लाख का सुरक्षित फंड
स्थानीय लोगों का कहना है कि वलीपुर मोहल्ले में अक्सर नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। उनका आरोप है कि ये लोग खुलेआम हथियार लेकर घूमते हैं, जिससे मोहल्ले के लोग हमेशा दहशत में रहते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी इस इलाके में फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और वे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग कर रहे हैं।
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट।