Daesh NewsDarshAd

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, e-KYC की समय सीमा फिर बढ़ाई गई, जानें नई तारीख....

News Image

भारत सरकार अपने नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई हैं. इनमें से एक प्रमुख योजना राशन कार्ड प्रणाली है जिससे करोड़ों लोग खाद्य सुरक्षा का लाभ उठा रहे हैं. सरकार ने इस प्रक्रिया को और अधिक सरल और डिजिटल बनाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) की सुविधा शुरू की है. खास बात यह है कि सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC कराने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है।

Ration Card ई-केवाईसी की प्रक्रिया और अंतिम तारीख

राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. बिना ई-केवाईसी के राशन कार्ड निरस्त हो सकता है जिससे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. पहले ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर फरवरी 2025 कर दिया गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image