Join Us On WhatsApp

खेसारी लाल के बारे में बात करने को 'एनर्जी लॉस' मानते हैं रवि किशन, लालू यादव का नाम सुनते ही...

खेसारी लाल के बारे में बात करने को 'एनर्जी लॉस' मानते हैं रवि किशन, लालू यादव का नाम सुनते ही...

Ravi Kishan considers talking about Khesari Lal as an 'energ
खेसारी लाल के बारे में बात करने को 'एनर्जी लॉस' मानते हैं रवि किशन, लालू यादव का नाम सुनते ही...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप और हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। इस राजनीतिक हमलों के बीच भोजपुरी कलाकारों के बीच भी एक अलग ही युद्ध छिड़ा हुआ है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को नचनिया कहे जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सम्राट के बयान पर खेसारी ने पलटवार करते हुए पवन सिंह, रवि किशन और मनोज तिवारी को भी लपेटे में लिया।

हालांकि विधानसभा चुनाव के बीच एक तरफ खेसारी लाल यादव लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल रवि किशन, पवन सिंह और मनोज तिवारी भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने खेसारी लाल यादव के बयान पर जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने सबसे प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में दिए बयान कि पीएम को अब एक नया मंत्रालय 'अपमान मंत्रालय' खोल देना चाहिए पर जवाब देते हुए रविकिशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं पूरी दुनिया में सम्मानित हैं। दुनिया के बड़े बड़े नेता उन्हें इज्जत और सम्मान देते हैं। उन्हें विश्व के कई देशों ने बड़े बड़े ख़िताब से नवाजा है, उनके लिए ऐसी बातें निंदनीय है।

यह भी पढ़ें    -    

इस दौरान रविकिशन ने खेसारी लाल के लोकसभा में समोसा का मुद्दा उठाने को लेकर बयान पर कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि हम किस मुद्दे पर बात कर रहे थे। हम वैसे भी उनके बारे में बोल कर अपना एनर्जी बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। इन लोगों को पता है कि ये लोग हार रहे हैं तो कुछ भी बोल रहे हैं। सभी लोग गोरखपुर में आ कर ही शूटिंग करते हैं तो उन्हें पता है कि भाजपा क्या है और NDA क्या है। विकास जब जीतता है तो एतिहासिक शंखनाद होता है। 14 नवम्बर के बाद बिहार उस ऊंचाई को हासिल करेगा जिसकी वे लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने लालू यादव के रीतलाल यादव के चुनाव प्रचार में जाने के सवाल पर कुछ भी कहे बिना अपने चिर परिचित अंदाज में हर हर महादेव करते हुए निकल गए।

यह भी पढ़ें    -    

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp