Daesh NewsDarshAd

रक्सौल स्टेशन के पार्सल इंचार्ज सस्पेंड, जानें वजह..

News Image

Motihari - रक्सौल स्टेशन से करीब तीन करोड़ के चाइनीज ई सिगरेट जप्ती मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. रेलवे ने  रक्सौल स्टेशन के पार्सल इन्चार्ज मानिकचंद को  सस्पेंड कर दिया है. कॉस्मेटिक समान के नाम पर चाइनीज ई सिगरेट बुक किया गया था.

 बताते चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रक्सौल रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई की थी और करीब 3 करोड रुपए मूल्य की चाइनीज ई-सिगरेट को जप्त किया था इस दौरान कस्टम विभाग के अधिकारी और जीआरपी थानेदार के बीच तीखी झड़प भी हुई थी जिसमें कुछ देर के लिए कस्टम विभाग के अधिकारियों को जीआरपी थानेदार ने हिरासत में ले लिया था लेकिन बाद में सीनियर अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ पाया था. अब इस मामले में पार्सल विभाग के अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि पार्सल विभाग के  अधिकारी की मिलीभगत से ही यह तस्करी हो रही थी.

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image