Patna :-कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना दौरे पर हैं. दिल्ली से पटना आने पर एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया.
वहीं राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे होटल मौर्य पहुंचे जहां तेजस्वी यादव से मुलाकात की दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाल-चाल लिया. तेजस्वी यादव होटल मौर्य में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हो रहे हैं. राहुल और तेजस्वी यादव की यह शिष्टाचार मुलाकात मानी जा रही है.
बताते चलने की राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में सिर्फ सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने आए हैं. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम भी जाने का उनका प्रोग्राम है. 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राहुल गांधी का यह पटना दौरा काफी अहम माना जा रहा है.