Daesh NewsDarshAd

फिर मिली धमकी, अब सांसद पप्पू यादव ने IB और रॉ से जांच कराने की मांग की..

News Image

Purnia - पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने दिसंबर के पहले सप्ताह में पप्पू यादव  हत्या की बात कही है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 1 माह के अंदर 17 से ज्यादा बार पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. ताजा धमकी के बाद पप्पू यादव ने सरकार से रॉ और आईबी से इस मामले की जांच करने की मांग की है.

 पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर मिल रही जान से मारने की धमकियों की जांच गुप्तचर एजेंसी से करने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर सुरक्षा की मांग को अनसुनी किए जाने को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर उन्हें विशेष सुरक्षा मिल सकती है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकती है.

 इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा इन धमकियों से वे डरते नहीं है. जिसे मारना है, मार दे वह ना तो सच्चाई का रास्ता छोड़ेंगे और न हीं सच बोलने में हिचकिचाएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image