दुबई में भारत की जीत के बाद चर्चे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच गजब का उत्साह देखा जा रहा है. खास कर विराट कोहली ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ पारी खेली, उसके बाद तो फैंस लगातार तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोहली ने विजयी चौका लगाकर अपने शतक को पूरा किया. इस दौरान जियो हॉटस्टार ने व्यूवरशिप का रिकॉर्ड बनाया. इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 60.2 की व्यूवरशिप को छुआ. बता दें कि, जियो और हॉटस्टार मर्ज होने के बाद ये इस प्लेटफॉर्म पर पहला भारत पाकिस्तान मैच था. दोपहर ढाई बजे मैच शुरू हुआ तो व्यूवरशिप 6.8 करोड़ पहुंच गई. इसके बाद मैच जैसे जैसे बढ़ता गया, व्यूवरशिप भी तेजी से बढ़ी.
इधर, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की पारी के अंतिम ओवर में व्यूवरशिप 32.1 करोड़ पहुंच गई थी. वहीं, भारत की पारी में व्यूवरशिप कुछ देर के लिए स्थिर जरूर हो गई थी लेकिन जैसे ही विराट कोहली की पारी शुरू हुई, इसमें फिर बढ़ोतरी हुई. रिपोर्ट की माने तो, विराट कोहली ने जब चौके के साथ जीत दिलाई और अपना शतक पूरा किया तब जियोहॉटस्टार पर व्यूवरशिप 60 करोड़ के पार पहुंच गई थी. अब मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर है.
याद दिला दें कि, पाकिस्तान ने पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर पर हारा था. अब उसकी उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि बांग्लादेश बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को हराए. बता दें कि, भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को है. अगर भारत इस मैच को जीतता है तो वह ग्रुप स्टेज के मुकाबले अंक तालिका में टॉप के साथ खत्म करेगा. ऐसे में उसका सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप बी की अंक तालिका में दूसरी टीम से होगा. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम हैं.